कैसे बौद्ध सिद्धांतों के माध्यम से हम बाहरी अनुभवों से अछूते रह सकते हैं।अनित्य, अनात्म, मनोभाव और ध्यान के अभ्यास से मन का संयम प्राप्त होता है।<br />बौद्ध सिद्धांत हमें बताते हैं कि:<br />अनित्य का बोध रखने से हम बाहरी अनुभवों से जुड़ाव कम कर लेते हैं।<br />अनात्म और गैर-अस्मिता से हम स्वयं की अस्थिरताओं को पहचानते हैं और उन पर निर्भर नहीं रहते।<br />मनोभाव और समानता का अभ्यास हमें मन की चंचलता से मुक्त कर, शांति का अनुभव कराता है।<br />ज्ञान और करुणा के साथ सेवा करने से हम आत्म-साक्षात्कार की ओर अग्रसर होते हैं।<br /><br />Learn how Buddhist principles such as impermanence, non-self, mindfulness, and equanimity help you remain unaffected by external circumstances. This illustrates the power of controlling the mind and practicing emptiness meditation.<br /><br />#बौद्धशिक्षा #बौद्धसिद्धांत #मननियंत्रण #शून्यताध्यान #बौद्धउपदेश #बौद्धकथा #ध्यान #अविद्या #अनित्य #अनात्म #स्वअनुशासन<br /><br />#buddhistwisdom #buddhistprinciples #mindcontrol #emptinessmeditation #buddhistteachings #impermanence #nonself #mindfulness #equanimity #inspirationalstory